Saturday 24 October 2009

|| मेरा नाम जोकर ||



परत दर परत ..
हुआ बेपरत ..
हर चेहरा नकली
हर चेहरा झूठ ..
हसाता हूँ सबको ..
सब कुछ खोकर ..
बेमोल का तमाशा ..
मेरा नाम जोकर ||

तेरे आंशु आने तक ..
हसाता रहूँगा ..
तेरे मान जाने तक .
मनाता रहूँगा
जो बेसुर हो तेरी जिन्दगी ..
जब तक हर राग न मिल जाये
मै गाता रहूँगा |
जो बाटना हो तेरे गम ..
मै बाटूंगा -
तेरे साथ रोकर ..
बेमोल का तमाशा ..
मेरा नाम जोकर ||

चेहरे पर पोता हैं ..
ढेर सारा रंग ..
जो रंग हो पसंद ..
उधार मांग ले..
तेरे मंजिल का रस्ता-
बने इन्द्रधानुस ...
और मुझे देदे ठोकर ..
बेमोल का तमाशा ..
मेरा नाम जोकर|||