Saturday 24 October 2009

|| मेरा नाम जोकर ||



परत दर परत ..
हुआ बेपरत ..
हर चेहरा नकली
हर चेहरा झूठ ..
हसाता हूँ सबको ..
सब कुछ खोकर ..
बेमोल का तमाशा ..
मेरा नाम जोकर ||

तेरे आंशु आने तक ..
हसाता रहूँगा ..
तेरे मान जाने तक .
मनाता रहूँगा
जो बेसुर हो तेरी जिन्दगी ..
जब तक हर राग न मिल जाये
मै गाता रहूँगा |
जो बाटना हो तेरे गम ..
मै बाटूंगा -
तेरे साथ रोकर ..
बेमोल का तमाशा ..
मेरा नाम जोकर ||

चेहरे पर पोता हैं ..
ढेर सारा रंग ..
जो रंग हो पसंद ..
उधार मांग ले..
तेरे मंजिल का रस्ता-
बने इन्द्रधानुस ...
और मुझे देदे ठोकर ..
बेमोल का तमाशा ..
मेरा नाम जोकर|||

Friday 30 January 2009

THE LAST LOVE -LETTER




DEAR "to whom it may concern "..
bsnl , idea , reliance , cdma, tata ... मुझे telecom में कोई interest नहीं हैं , पर जब से तेरे प्यार में पड़ा हूँसस्ते -सस्ते offers के चक्कर में इतना जान गया हूँ इस टेलिकॉम बारे में की core में तो जॉब पक्की हैं तेरे सेजब भी मै L.C. पर मिला हूँ( the girl u come with uska number kya hain??) , तुझसे तेरी friend पूछती हैं बन -मख्हन लोगी या dieting पर हो ??----मेरे दिल ने हर बार चाहा
की तू dieting बोल ........पर तुने हर बार बन -मखहन ही चुना ..लगता हैं तू मुझसे प्यार नहीं करती वरना तू मेरेदिल की बात सुन लेती ये तो फिर भी ठीक हैं पर तेरे को ebba , aman और ip mall घुमाने में जितने रुपये waste किए उन में तो एक second - hand laptop जाता ,core के साथ software भी strong हो जाता ..परनहीं तेरे प्यार में ऐसा पड़ा की देश का backbone बनने की जगह क्लास का back bencher बन के रह गया ..तेरेसे बात घंटो में होने लगी और मेरी height और grades के बीच का अन्तर कम होने लगा तेरी बड़ी -बड़ी आंखेउफ्फ्फ !! क्या क़यामत धती थी पहले ---पर आब जब तुम अपनी आंखे बड़ी बड़ी करती हो तो कलेजा काँप जाताहैं --पता नहीं क्या मांग लो? फिर कोई नई डिमांड !!
पहले तेरे काले लंबे बालों में सूरज को शांत करने लायक अँधेरा था , पर अआब जो तुम हर हफ्ते अपने बाल dye करवाती हो तो मेरे बालों में सफेदी गई हैं boyfriend से तुम्हारा guardian लगने लगा हूँ

from
"the victim boyfriend"

Saturday 24 January 2009

रेत घरौंदा

एक रेत -घरौंदा मेरा था ,
एक रेत - घरौंदा उसका था ...
एक टूटी छन्नी उसकी थी .......
एक गोल सी चकरी मेरी थी !

एक बोली मेरी जो सुनती .....
दौडी -दौडी आती थी वो ....
खिड़की से वो झाका करती ...
कैसे स्वांग रचाती थी वो ......

बड़ी बड़ी सी आंखे उसकी .........
कितने सवाल बरसाती थी वो ....!
उस पगली को जो भी कहता ...
सब सच मान ,सुन जाती थी वो ....

लंबे काले बाल थे उसके ...
चूम हवा खुल जाते थे .......
चोटी उसकी जो मै खिचु ......
एक मीठी गाली सुनाती थी वो ......

गली गली हम घुमा करते .....
सब जग अपना बनाती थी वो .
प्यारी - तोतली बातों से
दिल सब का बहलाती थी वो ......

जो अम्मा उसको डाट लगा दे .....
चुगली मुझसे लड़ती थी वो .....
थक जाती जब रो -रोकर ......
तो मेरे कंधे सो जाती थी वो .........!!

खेल -खेल में दुनिया बसती .....
आप ही रोंती , आप ही हँसती .....
मुझसे कहती "तुम ताम पल दाओ "......
ख़ुद रोंटी बैठ बनाती थी वो .......!

एक दिन मै रूठा था उससे ,
गुस्सा भी फुटा था उसपे .....
अपनी रोटी दरिया में फेंकी॥
यूँ करवाचौथ मानती थी वो....


और ,

जिस दिन मै मिलने ना आता ......
मीरा सी बन जाती थी वो ...!!

वैसे तो तेज़ हवा से भी डरती ...
पर कभी नहीं जताती थी वो .....
कास कर मेरा हाथ पकड़ कर .........
पेडों से भूत भगाती थी वो ...

एक शाम भी ऐसे आई जब ........
खिड़की उसकी खली थी ........
ना स्वांग रचाती वो आई ..
ना गाली की गुन्जाईस थी ......

चेहरा उसका भूल गया मै .......
गाली उसकी याद नहीं .........
दिन भर तो हँस भी लेता हूँ .......
शाम को बड़ा रुलाती हैं वो .....